बिहार में फिर मिले कोरोना के और 6 नए मरीज, सूबे में आंकड़ा पहुंचा 1579

बिहार में फिर मिले कोरोना के और 6 नए मरीज, सूबे में आंकड़ा पहुंचा 1579

PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है. एक बार फिर बिहार के कोरोना के और 6 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही सूबे में मरीजों का आंकड़ा 1579 हो गया है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के अनुसार जो 6 नए मरीज मिले हैं वह सभी दरभंगा जिले के रहने वाले हैं. दरभंगा सदर के 3, अलीनगर के 1, कुश्शेवर स्थान के 1 और बेनीपुर के एक मरीज कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. सभी मरीज पुरूष हैं. 


इससे पहले 54 मिले थे मरीज

इससे पहले आज के जारी पहले अपडेट में बिहार में कोरोना के 54 नये मामले सामने आए हैं.  इनमें कटिहार, भागलपुर, बांका, नालंदा, गोपालगंज, खगड़िया, मधुबनी और सुपौल से नए मरीज पाए गए हैं. 

54 नए मामलों में एक मरीज कटिहार के प्राणपुर से सामने आया है. जबकि भागलपुर से 12 नए मामले सामने आए हैं बांका जिले से 11 केस आए हैं जबकि नालंदा से 6 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. गोपालगंज जिले के कुचायकोट से एक कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है. जबकि खगड़िया से 15 पॉजिटिव केस सामने आए हैं मधुबनी जिले से 6 नए मामले आए हैं जबकि सुपौल से 2 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. 54 में पॉजिटिव मामलों में 4 महिलाएं और 50 पुरुष शामिल हैं. खगड़िया के पसराहा से 3 साल का एक बच्चा कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.