PATNA : बिहार में कोरोना संक्रमण से जुड़े इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. सूबे में कोरोना संक्रमण के 90 मामले सामने आए हैं. 90 नए मामलों के सामने आने के बाद संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 1764 हो गया है.
हालांकि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से यह जानकारी नहीं दी गई है कि यह 90 मामले किन जिलों से सामने आए हैं. लेकिन बताया जा रहा है कि उत्तर बिहार के इलाके में ज्यादातर कोरोना के नए मरीज पाए गए हैं। प्रवासियों के लौटने के बाद उत्तर बिहार के जिलों में कोरोना संक्रमण के नए मामलों की बाढ़ आ गई है.कोरोना संक्रमण के 5 नए मामले पूर्णियां जिले से सामने आए हैं. पूर्णिया के डीएम ने आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि की है.
11 नए मरीज आज मिले जमुई में
11नए मामले जमुई जिले से सामने आए हैं. गुरुवार को राज्य में कोरोना संक्रमण से जुड़ा या पहला अपडेट है. हालांकि सरकार की तरफ से कल स्वास्थ विभाग के प्रधान सचिव का तबादला किए जाने के बाद कोरोना अपडेट से जुड़े आंकड़े सही तरीके से सामने नहीं आ पा रहे हैं. पूर्व प्रधान सचिव संजय कुमार लगातार कोरोनाअपडेट से जुड़ी जानकारी साझा करते थे और उनके ट्रांसफर के बाद स्वास्थ्य विभाग अब तक कोई ऐसा सिस्टम डेवलप नहीं कर पाया है जिसके जरिए लोगों तक कोरोना का ताजा अपडेट पहुंचाया जा सके.