NALANDA: नालंदा में एक युवक ने कोचिंग में घुसकर युवती के सीने में गोली दाग दी। युवती को गोली मारने के बाद आरोपी ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया। गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी युवक को बुरी तरह से पीटा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को चंगुल से युवक को बचाया।
गोली से घायल हुई युवती की पहचान परबलपुर थाना क्षेत्र के पीलिच्छ गांव निवासी विनोद राउत की 18 वर्षीय बेटी प्रीति कुमारी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि प्रीति कुमारी घर मे ही कोचिंग क्लास चलाती है। सोमवार को वह कोचिंग में बच्चो को पढ़ा रही थी, तभी एक युवक कोचिंग में घुस आया और प्रीति को गोली मार दी।
गोली मारने के बाद आरोपी बगल में स्थित गैस गोदाम में छुप गया। इसकी भनक लगते ही ग्रामीणों ने गोदाम को घेर लिया और आरोपी को धर दबोचा। गुस्साए लोगों ने आरोपी को बेरहमी से पीटा। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे लोगों को चंगुल से बचाया और अपने साथ ले गई।
पुलिस ने गोली लगने से घायल हुई युवती को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से बेहतर इलाज के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। उधर, पुलिस ने आरोपी युवक को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस का कहना है कि युवक के होश में आने के बाद ही यह पता चल सकेगा कि उसने युवती को गोली क्यों मारी है।