bihar news: निकाह के 40 दिन बाद पति ने दिया तलाक, दहेज के लिए पत्नी को जान से मारने की कोशिश bihar news: 17 साल के छात्र की भीड़ ने पीट-पीटकर कर दी हत्या, सरस्वती पूजा मेले में छेड़खानी का आरोप कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ.शकील अहमद खान के पुत्र के इंतकाल पर मुकेश सहनी ने शोक जताया Bihar News: बिहार के ये 98 अमृत स्टेशन विकसित होंगे, केंद्र सरकार 3 हजार करोड़ रुपये करेगी खर्च.... patna news: लापता युवक की लाश रेलवे ट्रैक से बरामद, परिजनों ने हत्या की जतायी आशंका थानेदार ने कार में महिला पुलिस कर्मी के साथ किया बैड टच, मुजफ्फरपुर SSP ने दिए जांच का आदेश तेजस्वी को देखते ही फूट-फूट कर रोने लगा फिरोज, पुलिसिया जुल्म की कहानी सुनने के बाद बोले तेजस्वी..भक्षक बनी पुलिस इंडिया गेट पर पॉपकॉर्न बेचते बिहार के सिकंदर से मिले सोनू सूद, बच्चों की पढ़ाई का उठाया जिम्मा चूल्हा-चौका करने से मना किया तो दबंग ने कर दी नाबालिग छात्रा की पिटाई, बोला..कहना नहीं मानोगी तब स्कूल जाने वाला साइकिल छीन लेंगे Budget 2025: बजट 2025-26 में रेलवे को क्या मिला? रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दी पूरी जानकारी
14-Aug-2020 11:58 AM
DELHI: BJP ने बिहार चुनाव को लेकर बड़ा फैसला किया है, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को बिहार बीजेपी का चुनाव प्रभारी बनाया गया है. पार्टी ये फैसला ले चुकी है हालांकि औपचारिक एलान बाकी है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक फडणवीस ने बिहार बीजेपी का कामकाज देखना शुरू कर दिया है. हालांकि बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव संगठन प्रभारी बने रहेंगे.
बीजेपी नेताओं ने बताया कि बिहार चुनाव को लेकर गुरूवार को बीजेपी की प्रदेश कोर कमेटी की बैठक थी. इस बैठक में पार्टी के बिहार संगठन प्रभारी भूपेंद्र यादव के साथ साथ देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे. उन्होंने बिहार बीजेपी के प्रमुख नेताओं के साथ चुनावी रणनीति पर लंबी चर्चा की. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हुई इस बैठक में बिहार में मौदूदा सियासी माहौल और BJP की तैयारियों पर चर्चा हुई.
बेहद अहम है बिहार चुनाव
बिहार चुनाव के लिए मुख्यमंत्री रह चुके नेता मैदान में उतारकर बीजेपी ने जाहिर कर दिया है कि ये चुनाव उसके लिए कितना अहम है. हालांकि पार्टी संगठन की कमान तो भूपेद्र यादव के हाथों में ही रहेगी जो नरेंद्र मोदी-अमित शाह दोनों के बेहद खास हैं. पार्टी सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक वर्तमान बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव के साथ मिलकर फडणवीस काम करेंगे.
बीजेपी नेताओं ने बताया कि पार्टी ने फडणवीस को चुनाव प्रभारी बनाने का औपचारिक एलान तो नहीं किया है लेकिन जल्द ही इसकी घोषणा हो जायेगी. फडणवीस फिलहाल महाराष्ट्र विधान सभा में विपक्ष के नेता की जिम्मेवारी संभाल रहे हैं. उनके बिहार में प्रभारी बनने की खबर पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ सीपी ठाकुर ने कहा कि वह बेहतर नेता हैं और चुनाव में बढ़िया काम करते हैं.
गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने फिर साफ किया है कि उसकी मंशा बिहार में समय पर चुनाव कराने की है. देश के मुख्य चुनाव आयुक्त बार-बार इसका एलान कर रहे हैं. चुनाव आयोग द्वारा कोरोना संकट के बीच चुनाव कराने को लेकर सभी प्रकार की सावधानियों को लेकर तैयारी की जा रही है. आयोग द्वारा बिहार के चुनाव को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश तैयार किया जा रहा है.