बिहार: चुनावी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या, हार से बौखलाए प्रत्याशी के बेटे ने ले ली जान

बिहार: चुनावी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या, हार से बौखलाए प्रत्याशी के बेटे ने ले ली जान

SITAMARHI: बिहार में निकाय चुनाव संपन्न होने के साथ ही चुनाव के साइड इफेक्ट भी सामने आने लगे हैं। सीतामढ़ी में निकाय चुनाव में हार से बौखलाए उम्मीदवार के बेटे ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। प्रत्याशी के बेटे ने युवक पर विरोधी पक्ष को मदद करने का आरोप लगाते हुए उसे गोली मार दी और मौके से फरार हो गया। घटना का जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। घटना खैरवा वार्ड नंबर 3 की है।


मृतक की पहचान खैरवा वार्ड नंबर 3 के निवासी गौतम कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि गौतम अपने घर के दरवाजे पर खड़ा था। इसी दौरान वार्ड पार्षद पद की प्रत्याशी बबीता देवी का बेटा करण कुमार वहां पहुंचा और गौतम को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बबीता देवी का आरोपी बेटा करण अपनी मां की हार से काफी गुस्से में था। गोली चलने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आरोपी मौके से फरार हो गया।


उधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। चुनावी रंजिश को लेकर हुई हत्या के बाद से इलाके के लोगो में दहशत का माहौल है। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। फिलहाल पुलिस फरार हुए आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है।