बिहार: HC के रजिस्ट्रार के घर चोरी मामले में एक्शन : पुलिस ने वारदात में शामिल सात चोरों को दबोचा : इनमें तीन नाबालिग चोर भी शामिल

बिहार: HC के रजिस्ट्रार के घर चोरी मामले में एक्शन : पुलिस ने वारदात में शामिल सात चोरों को दबोचा : इनमें तीन नाबालिग चोर भी शामिल

NALANDA : नालंदा के परवलपुर थाना इलाके के मई गांव में पटना हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार के बंद पड़े पुस्तैनी मकान में हुई भीषण चोरी की घटना का पुलिस ने उद्भेदन कर लेने का दावा किया है। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले सात चोरों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया है। 


पूरे मामले पर हिलसा डीएसपी- 2 गोपाल कृष्ण ने बताया कि विगत 15 जून को रजिस्ट्रार बृजेश सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने केस दर्ज कराया था। जिसमें उन्होंने कैश समेत 5 लाख के सामान की चोरी की बात बताई थी। तकनीकी अनुसंधान के आधार पर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर चोरी की इस घटना का खुलासा कर दिया है।


उन्होंने बताया कि चोरी में शामिल तीन नाबालिग समेत कुल सात लोगों को चोरी गए सामानों के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में शैलेश कुमार, नंदलाल गोप, बिहारी गोप और संजीत कुमार शामिल हैं। पुलिस ने इन लोगों के पास से पांच चांदी की मां दुर्गा की प्रतिमा, एक एलसीडी, एक मोटर, गैस सिलेंडर, सोलर प्लेट समेत अन्य सामान बरामद कर लिये हैं।