बिहार: चिमनी कारोबारी का अगवा बेटा सकुशल बरामद, बदमाशों ने बाप-बेटा को किया था किडनैप

बिहार: चिमनी कारोबारी का अगवा बेटा सकुशल बरामद, बदमाशों ने बाप-बेटा को किया था किडनैप

SITAMARHI: बड़ी खबर सीतामढ़ी से आ रही है, जहां 11 दिन पहले अगवा चिमनी कारोबारी के बेटे को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। बदमाशों ने चिमनी व्यवसायी विजय कुमार के बेटे अभिषेक को सोनबरसा से अगवा कर लिया था।


दरअसल, सीतामढ़ी स्थित भारत-नेपाल सीमा इलाके से अपराधियों ने एक चिमनी मलिक विजय कुमार के बेटे का अपहरण कर लिया था। घटना सोनबरसा थाना क्षेत्र के फरछिया के पास घटी थी। चिमनी कारोबारी विजय कुमार अपने बेटे अभिषेक के साथ कहीं जा रहे थे, तभी बदमाशों ने पिता-पुत्र दोनों को अगवा कर लिया हालांकि कुछ देर बाद बदमाशों ने चिमनी मालिक विजय कुमार को छोड़ दिया और अभिषेक को अपने साथ लेकर चले गए थे।


केस दर्ज होने के बाद से ही पुलिस कारोबारी के अगवा बेटे को तलाश कर रही थी। घटनास्थल भारत-नेपाल सीमा होने के कारण आशंका जताई जा रही थी कि बदमाश कारोबारी के बेटे को अगवा कर नेपाल लेकर चले गए होंगे। आखिरकार पुलिस ने कारोबारी के अगवा बेटे को सकुशल बरामद कर लिया है।