बिहार: पैसा मांगने पर हत्यारा बना छोटा भाई, चाकू से वार कर बड़े भाई की ले ली जान; थाने जाकर पुलिस को खुद बताई सारी सच्चाई

बिहार: पैसा मांगने पर हत्यारा बना छोटा भाई, चाकू से वार कर बड़े भाई की ले ली जान; थाने जाकर पुलिस को खुद बताई सारी सच्चाई

BHAGALPUR: भागलपुर में एक छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई की चाकू गोदकर हत्या कर दी। नशे के आदि हो चुके आरोपी ने अपने भाई के शरीर पर ताबड़तोड़ एक दर्जन से अधिक वार कर उसकी जान ले ली। इसके बाद खुद थाने पहुंचा और पुलिस के सामने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। 


मृतक की पहचान मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के हुसैनपुर निवासी मोहम्मद इसराइल के 35 वर्षीय बड़े बेटे अबू नसर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अबू नसर को नशे की बुरी लत थी। अबू नसर कोई कामकाज नहीं करता था और नशे में घर में पड़ा रहता था। उसकी नशे की लत से पूरा परिवार परेशान था। पैसों के लिए वह अक्सर अपने छोटे भाई अबू शाहीद को परेशान करता था।


दोनों के बीच पैसों को लेकर अक्सर विवाद होते रहता था। ग्रामीणों ने कई बार दोनों भाइयों को समझाया था लेकिन दोनों के बीच झगड़ा आम बात हो गई थी। इसी बीच देर शाम दोनों भाइयों के बीच पैसों को लेकर झगड़ा शुरू हो गया। इसी दौरान छोटे भाई ने बड़े भाई के ऊपर चाकू से हमला बोल दिया और दर्जनभर वार कर उसे मौत की नींद सुला दी।


वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने शव को कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद उसने अपने खून से सने कपड़े बदले और थाने पहुंच गया। थाने जाकर आरोपी युवक ने पुलिस के सामने सारी बात बताई और कहा कि उसने अपने बड़े भाई की हत्या कर दी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।