बिहार: छापेमारी करने गए उत्पाद विभाग के जवानों पर हमला, शराब तस्कर को पकड़ने गई थी टीम

बिहार: छापेमारी करने गए उत्पाद विभाग के जवानों पर हमला, शराब तस्कर को पकड़ने गई थी टीम

ARA: छापेमारी के दौरान पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम पर हमले के मामले अक्सर सामने आते रहे हैं। ताजा मामला भोजपुर से सामने आया है, जहां शराब तस्करों को गिरफ्तार करने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया।इस दौरान जमकर लाठी डंडे और पत्थर बरसाए गए।इस हमले में उत्पाद इंस्पेक्टर और समेत करीब 12 लोग घायल हो गए हैं।


इस दौरान काफी देर तक इलाके में अफरा तफरी का माहौल बना रहा। गिरफ्तारी बाद में ग्रामीणों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाते हुए आरा-अरवल रोड को जाम कर दिया और सड़क पर टायर जलाकर जमकर हंगामा मचाया। ग्रामीणों का आरोप था कि उत्पाद विभाग की टीम ने श्राद्धकर्म में आए एक शख्स को गिरफ्तार किया और महिलाओं से मारपीट की। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


सड़क जाम के कारण आरा-अरवल मार्ग पर घंटे वाहनों की लंबी कतार लगी रही। इस दौरान लोगों ने पावरग्रिड से पावर सप्लाई को भी बाधित कर दिया, जिसके कारण इलाके में बिजली की सप्लाई भी बाधित हो गई थी। बताया जा रहा है कि देर रात गिरफ्तार व्यक्ति को छोड़ने के बाद जाम खत्म हो सका।पूरे मामले पर एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।