बिहार: छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, होमगार्ड जवान से छीनी राइफल

बिहार: छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, होमगार्ड जवान से छीनी राइफल

VAISHALI: खबर बिहार के वैशाली से आ रही है, जहां शराब की सूचना पाकर छापेमारी करने पहुंचीपुलिस टीम पर शराब माफियाओं ने हमला कर दिया. पुलिस को शराब माफिया और ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. जिसको देख कर पुलिस किसी तरह मौके से किसी तरह भागकर जान बचना चाहा. वही इसी बीच भाग रही पुलिस टीम में से होमगार्ड जवान की माफियाओं ने राइफल छीन ली.


वही बताया जा रहा है कि छापेमारी करने गई पुलिस की टीम पर शराब माफिया और ग्रामीणों ने हमला कर दिया. पुलिस जब भाग रही थी इसी दौरान एक जवान की राइफल छीन ली गई. हालांकि पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 15 मिनट के अंदर छीनी गई राइफल को बरामद कर लिया. साथ ही मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया.


यह घटना जिले के महुआ थाना क्षेत्र का है, जहां महुआ थाना क्षेत्र के शेरपुर मानिकपुर पंचायत के अख्तियारपुर गांव में LTF  की टीम शराब माफियाओं के यहां छापेमारी करने गई थी. टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि बड़ी मात्रा में यहां शराब छुपा कर रखा गया है. टीम के साथ ही महुआ थाना अध्यक्ष छापेमारी में साथ थे. पुलिस छापेमारी करने के बाद लौट रही थी तभी शराब माफियाओं के साथ मिलकर ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया और भाग रही पुलिस की रायफल छीन लिया. रायफल को छोड़कर मौके से पुलिसकर्मी किसी तरह जान बचाकर भाग निकले.


ओपुलिस ने मौके पर पहुंची उसके बाद इसकी सूचना तत्काल ही महुआ एसडीपीओ सुरभ सुमन को दी गई. जिसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ सुरभ सुमन मौके पर पहुंची और तत्काल ही जवाबी कार्रवाई करते हुए मौके से मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया. साथ ही पुलिस की भी राइफल बरामद कर लिया. पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है और ना ही मौके से बरामद शराब के विषय में बताया गया है.