बिहार: छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर आदिवासियों का हमला, शादी समारोह में खलल डालने पर भड़के लोग

बिहार: छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर आदिवासियों का हमला, शादी समारोह में खलल डालने पर भड़के लोग

KATIHAR: खबर कटिहार से आ रही है, जहां शराब की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम को आदिवासियों के भारी आक्रोश का सामना करना पड़ा। गुस्साए आदिवासी समाज के लोगों ने उत्पाद विभाग की टीम पर हमला बोल दिया। इस हमले में चार जवान घायल हो गए। घटना कोढ़ा थाना के कोलासी संथाली टोला की है।


बताया जा रहा है कि शराब की सूचना मिलने के बाद उत्पाद विभाग की टीम छापेमारी करने के लिए आदिवासियों के गांव कोलासी संथाली टोला में पहुंची थी। गांव में एक शादी समारोह संपन्न कराया जा रहा था। इसी बीच उत्पाद विभाग की टीम लोगों की धर-पकड़ करने लगी।जिससे नाराज होकर आदिवासी समाज के लोगों ने हमला बोल दिया। इस हमले में टीम में शामिल चार जवान घायल हो गए।


आदिवासियों के आक्रोश को देखते हुए उत्पाद विभाग की टीम को मौके से भागना पड़ा। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में शादी हो रही थी, इसी दौरान उत्पाद विभाग की टीम मौके पर पहुंची और महिलाओं को डंडे से पीटने लगी, जिसके बाद तीर-धनुष और लाठी-डंडे से लैस आदिवासियों ने उत्पाद टीम को खदेड़ दिया।