बिहार: छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, दारोगा समेत तीन जवान गंभीर रूप से घायल

1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Fri, 16 Jun 2023 01:29:47 PM IST

बिहार: छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, दारोगा समेत तीन जवान गंभीर रूप से घायल

- फ़ोटो

BEGUSARAI: खबर बेगूसराय से आ रही है, जहां एक बार फिर शराब कारोबारियों ने छापेमारी करने पहुंची उत्पाद पुलिस की टीम पर हमला किया है। इस हमले में एसआई समेत तीन पुलिस जवान घायल हो गए हैं, जिन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना मंझौल थाना क्षेत्र के मंझौल बाजार की है।


बताया जा रहा है कि उत्पाद पुलिस को सूचना मिली थी कि मंझौल बाजार में शराब का कारोबार चल रहा है। इसी सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम छापेमारी करने मझौल बाजार पहुंची थी। छापेमारी के दौरान टीन ने महुआ शराब एवं ताड़ी बरामद किया और एक महिला को भी हिरासत में लिया लेकिन तभी पीछे से कारोबारियों ने पथराव शुरू कर दिया।


पथराव में एसआई प्रमोद कुमार को सिर में गंभीर चोटें आई हैं साथ ही साथ दो पुलिस जवान भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। किसी तरह से उत्पाद पुलिस हिरासत में ली गई महिला को लेकर वहां से लौट आई। दारोगा प्रमोद कुमार ने बताया कि शराब कारोबारियों चाहे जो भी कर लें लेकिन उनके खिलाफ छापेमारी लगातार जारी रहेगी।