बिहार: छापेमारी करने गई पुलिस टीम को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, लगाए यह गंभीर आरोप

1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Sat, 11 Mar 2023 11:22:50 AM IST

बिहार: छापेमारी करने गई पुलिस टीम को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, लगाए यह गंभीर आरोप

- फ़ोटो

BEGUSARAI: बेगूसराय में छापेमारी करने गयी पुलिस टीम को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। जिला परिषद सदस्य नीतीश कुमार समेत 8 लोगों के खिलाफ जान से मारने की नियत से गोली चलाने का आरोप लगा था। जिस शख्स ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया, पुलिस टीम उसे ही गिरफ्तार करने के लिए पहुंची थी। मामला चकिया ओपी क्षेत्र के रूपनगर गांव की है।


बताया जा रहा है कि होली के दिन चकिया ओपी के रूपनगर गांव में जिला परिषद सदस्य नीतीश कुमार समेत 8 के खिलाफ जान से मारने की नियत से गोली चलाने का आरोप लगाया गया था। इसको लेकर रूपनगर निवासी संजीव कुमार ने चकिया ओपी में मामला दर्ज कराया था। आरोपियों को गिरफ्तार करने के बजाए पुलिस टीम संजीव कुमार के घर छापेमारी करने पहुंच गई थी। जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस टीम को घेर लिया और वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगे।


स्थानीय लोगों का कहना है कि जब आवेदक द्वारा 8  लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है तो पुलिस नामजद आरोपियों के घर पर किसी तरह की कोई छापेमारी नहीं कर उल्टे संजीव कुमार राय के घर पर ही बगैर महिला पुलिस के तलाशी ली गई और परिवार के लोगों के साथ बदसलूकी की गई। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही सिमरिया एक और दो के स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गयी और मामला को शांत करने का प्रयास किया जाता रहा।