बिहार : चेकिंग के दौरान बस से सवा क्विंटल चांदी बरामद, पुलिस ने तीन लोगों को दबोचा

1st Bihar Published by: Updated Tue, 26 Jul 2022 03:38:48 PM IST

बिहार : चेकिंग के दौरान बस से सवा क्विंटल चांदी बरामद, पुलिस ने तीन लोगों को दबोचा

- फ़ोटो

GOPALGANJ : बड़ी खबर गोपालगंज से आ रही है, जहां पुलिस ने एक बस से करीब सवा क्विंटल चांदी को बरामद किया है। कुचायकोट पुलिस ने बलथरी चेक पोस्ट पर यह कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि बस आगरा से छपरा जा रही थी। पुलिस ने इस मामले में आगरा और राजस्थान के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ जारी है।


दरअसल, मंगलवार को कुचायकोट थाने के पुलिस बलथरी चेकपोस्ट पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। पुलिस की टीम ने आगरा से छपरा जा रही बस में यात्रियों के सामानों की तलाशी ली। इसी दौरान एक बैग से पुलिस ने 1 क्विंटल 27 किलो चांदी बरामद की। इस मामले में पुलिस ने राजस्थान का मनोज कुमार, आगरा के रहने वाले रामू और मयंक खंडवाल को हिरासत में लिया है।


 इधर, इतनी बड़ी मात्रा में चांदी मिलने के बाद पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि टैक्स की चोरी की नीयत से चांदी को बस में ले जाया जा रहा था। पुलिस ने घटना की जानकारी आयकर विभाग के अधिकारियों को दे दी है। बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब इतनी बड़ी मात्रा में चांदी बरामद की गई है। इससे पहले भी कई बार पुलिस बलथरी चेकपोस्ट पर चांदी और भारी मात्रा में कैश बरामद कर चुकी है।