बिहार : छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, ग्रामीणों ने गिरफ्तार तस्कर को छुड़ाया; तीन ग‍िरफ्तार

बिहार : छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, ग्रामीणों ने गिरफ्तार तस्कर को छुड़ाया; तीन ग‍िरफ्तार

DARBHANGA : बिहार में नशाबंदी कानून लागू है। राज्य में कहीं भी नशा का कारोबार करना गैरकानूनी है। इसके बाबजूद इस कानून की हकीकत क्या है वह किसी से छुपा हुआ नहीं है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला दरभंगा से निकल कर सामने आ रहा है। जहां छापेमारी करने गई पुलिस टीम से लोगों ने मारपीट किया। इसके साथ ही इन लोगों ने गिरफ्तार नशा तस्कर को छुड़ा भी लिया। हालांकि, बाद में पुलिस टीम ने एक्शन लेते हुए तीन लोगो को अरेस्ट कर लिया है। 


दरअसल, बहादुरपुर थानाक्षेत्र के डरहार स्थित बंबईया चौक पर छापेमारी करने गई पुलिस के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की। पुलिस गाड़ी से गिरफ्तार गांजा तस्कर को जबरन उतार कर भगा दिया। पुलिस के खिलाफ स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा। इसके बाद सूचना पर आस-पास में गश्त कर रहे पुलिस वाले पहुंचे। तब जाकर विरोध करने वाले तीन लोगों को पुलिस ने दबोच लिया।


वहीं, इस घटना को लेकर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी आशीष राज ने बताया कि गुप्त सूचना पर छापेमारी की गई। इस दौरान गांजा के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर गाड़ी में बैठाया गया। इस बीच आस-पास के लोग पहुंचकर विरोध करने लगे। जबरन पुलिस गाड़ी से आरोपित को उतारकर भगा दिया। विरोध करने पर पुलिस के साथ मारपीट की। पूरे घटना क्रम का वीडियो उपलब्ध है। इस आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इसमें डरहार पंचायत के एक जनप्रतिनिधि सहित अन्य को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है। फिलहाल, जनप्रतिनिधि के पुत्र और भतीजा सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 


उधर, गांव के लोगों का कहना है कि पुलिस वाले एक दुकान से गांजा बरामद होने के बाद दुकानदार की पिटाई कर रहे थे, जिसका आस-पास के लोग वीडियो बनाने लगे। यह देख पुलिस वाले भड़क गए और वीडियो को डिलीट करने का दबाव देने लगे। इससे मामला बिगड़ गया।