बिहार: चलती ट्रेन में लूट की बड़ी वारदात, स्वर्ण कारोबारी से एक करोड़ के सोना की लूट

बिहार: चलती ट्रेन में लूट की बड़ी वारदात, स्वर्ण कारोबारी से एक करोड़ के सोना की लूट

BHAGALPUR: इस वक्त की बड़ी खबर भागलपुर के नवगछिया से आ रही है, जहां बदमाशों ने चलती ट्रेन में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। अपराधियों ने ट्रेन की एसी बोगी में सफर कर रहे स्वर्ण कारोबारी से करीब एक करोड़ रुपए का सोना लूट लिया और मौके से फरार हो गए।


हाटे बजारे एक्सप्रेस में मधेपुरा के स्वर्ण कारोबारी से दो किलो सोना की लूट हुई है। मामला बरौनी-कटिहार रेलखंड पर नवगछिया के काढागोला और बखरी रेलवे स्टेशन के बीच की है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची जीआरपी और आरपीएफ की टीम मामले के छानबीन में जुट गई है।


बताया जा रहा है कि स्वर्ण कारोबारी कोलकाता से सोना खरीदकर सहरसा लेकर जा रहा था। इसी दौरान अपराधियों ने सोने से भरा बैग लूट लिया और फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। स्वर्ण कारोबारी पारस मणि मधेपुरा का रहने वाला है। इधर, लूट की इस बड़ी घटना के बाद रेल प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया है।