बिहार: चाय दुकान पर बुलाकर युवक की गोली मारकर हत्या, करोड़ों की जमीन का चल रहा था विवाद

बिहार: चाय दुकान पर बुलाकर युवक की गोली मारकर हत्या, करोड़ों की जमीन का चल रहा था विवाद

SIWAN: सीवान में एक बार फिर से अपराध की घटनाएं तेजी से बढ़ने लगी हैं। यहां सोमवार की सुबह एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने फोन कर युवक को चाय दुकान पर बुलाया और फिर उसके सिर में गोली दाग दी। जमीनी विवाद को लेकर वारदात को अंजाम देने की बात कही जा रही है। घटना नगर थाना क्षेत्र के गोपालपुर की है।


मृतक की पहचान गोपालपुर निवासी तकी इमाम उर्फ लल्लू के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि करोड़ों की पुस्तैनी जमीन को लेकर लल्लू का विवाद चल रहा था। एक दिन पहले ही पुस्तैनी जमीन का असली दस्तावेज लल्लू के हाथ लगा था। इस बात की जानकारी आरोपियों को लग गई थी। धन्नू सेठ नाम का व्यक्ति करोड़ों की जमीन पर कब्जा करने की फिराक में था।


 परिजनों का कहना है कि उसी जमीन को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया है। गोली लगने से घायल युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए परिजन सदर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।