SITAMARHI: खबर सीतामढ़ी से आ रही है, जहां वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक लग्जरी कार से 27 लाख रुपया बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने कार सवार तीन लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे कड़ी पूछताछ चल रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इतना कैश कहां लेकर जाया जा रहा था।
दरअसल, रुन्नीसैदपुर थाना पुलिस शनिवार की देर शाम टोल प्लाजा के पास एनएच-22 पर देर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने सामने से आ रही इनोवा कार को रोका। जब कार की तलाशी ली गई तो पुलिस कर्मियों की आंखे फटी की फटी रह गई। कार के भीतर भारी मात्रा में कैश पड़ा हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया।
27 लाख रुपयो के साथ कार सवार तीनों लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि कोई उचित साक्ष्य प्रस्तुत नहीं करने पर कार्रवाई निश्चित है। हिरासत में लिए गए लोगों की पहचान सीतामढ़ी के गुदरी बाजार निवासी जगन्नाथ प्रसाद, संजीव मंडल और रवि कुमार के रूप में हुई है। तीनों लोगों ने खुद को गुदरी बाजार के गीतांजलि मार्केट स्थित शंभू जनरल स्टोर्स का स्टाफ बताया है।
पूछताछ में तीनों ने पुलिस को बताया है कि तीन पटना से 27 लाख रुपया लेकर सीतामढ़ी आ रहे थे जिसे शंभू जनरल स्टोर के मालिक शंभू प्रसाद को देना था लेकिन पुलिस ने बीच रास्ते में ही धर दबोचा। पुलिस ने आयकर विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी है।