बिहार: कार धुलवा रहे युवक को बदमाशों ने मारी गोली, ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला इलाका

बिहार: कार धुलवा रहे युवक को बदमाशों ने मारी गोली, ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला इलाका

CHHAPRA: बिहार में अपराधियों का मनोबल दिनोंदिन बढ़ता ही जा रही है। बेखौफ बदमाश वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। ताजा मामला छपरा से सामने आया है, जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक को गोली मार दी। गोली लगने से घायल युवक को गंभीर हालत में सदर अस्पताल से पीएमसीएच रेफर किया गया है। घटना गड़खा थाना क्षेत्र के मेहिया पुल के पास की है।


अपराधियों की गोली से घायल युवक की पहचान गड़खा थाना क्षेत्र के भैंसमारा गांव निवासी ब्रजेश सिंह के 19 वर्षीय बेटे उत्सव सिंह के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि उत्सव अपनी कार को धुलवाने के लिए फोरलेन पर स्थिति सर्विस सेंटर पहुंचा था। कार की धुलाई हो रही थी, तभी बाइक सवार बदमाशों ने उसके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। तीन गोली लगने के बाद उत्सव अचेत होकर जमीन पर गिर गया।


जबतक लोग कुछ समझ पाते बदमाश वहां से फरार हो गए थे। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने खून से लथपथ युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। पीएमसीएच में युवक की हालत नाजुक बनी हुई है।