BEGUSARAI: बेगूसराय में एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां की बेरहमी से हत्या कर दी। छोटी सी बात पर आरोपी बेटा गुस्से से पागल हो गया और आंगन में रखे ईंट से कूच-कूचकर मां की जान ले ली। घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के पाचंबा गांव वार्ड 17 की है।
मृतका की पहचान सिंघौल थाना क्षेत्र के पाचंबा वार्ड 17 निवासी स्व. बमबम सिंह का 45 वर्षीय पत्नी नूतन देवी के रूप के रुप में गई है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को नूतन देवी अपने घर में खाना बना रही थी, तभी किसी बात को लेकर मां-बेटे में विवाद शुरू हो गया।
आरोपी बेटा आनंद कुमार इतना आक्रोशित हो गया कि ईंट से कूचकर अपनी ही मां की जान ले ली। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी घर से भागने की फिराक में था तभी ग्रामीणों ने उसे धर दबोचा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और आरोपी से पूछताछ कर रही है।