पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
EAST CHAMPARAN : बरसात का मौसम होने के कारण बिहार से गुजरने वाली तमाम नदियां इन दिनों उफान पर हैं। ऐसे में सरकार के तरफ से भी जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को नदियों के किनारे जाने से मना किया जा रहा है। इसके बाद भी लोग सचेत नहीं हो रहे और हादसों का शिकार हो रहे हैं। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला पूर्वी चंपारण से निकल कर सामने आ रहा है। जहां बूढ़ी गंडक के किनारे सेल्फी ले रहीं दो किशोरियां गहरे पानी में डूब गई। जिसके बाद अब इन दोनों के तलाश में एसडीआरएफ की टीम जुटी हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, पूर्वी चंपारण में बूढ़ी गंडक नदी के बाराघाट पर सेल्फी लेने गई दो किशोरियों की डूब गई। स्थानीय गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम देर शाम तक शवों की तलाश करती रही लेकिन अबतक सफलता नहीं मिली है। लोगों ने बताया कि दोनों नदी के पास सेल्फी ले रही थी तभी अचानक से उनका पैर फिसल गया और वे नदी के गहरे पानी में डूब गईं।
जानकारी के मुताबिक, पानी मे डूबी दोनों किशोरी घर से चकिया स्वतंत्रता दिवस समारोह देखने आयी थी। समारोह के बाद दोनों किशोरी अपने साथियों के साथ बूढ़ी गंडक नदी के बाराघाट गई थी। इस दौरान सभी बच्चे आपस में सेल्फी ले रहे थे। ये दोनों किशोरियां भी नदी के पास सेल्फी ले रही थी, तभी अचानक उनका पैर फिसल गया जिससे वह गहरे पानी मे डूब गईं।
बताया जा रहा है कि, ये दोनों बच्ची स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चकिया गांधी मैदान में आयोजित होने वाले सरकारी कार्यक्रमों को देखने गांव के बच्चों के साथ आई थी। कार्यक्रम देखने के बाद गांव की सात लड़कियां व पांच लड़के नदी के किनारे पहुंचे और पानी में बने टीला पर सेल्फी लेने लगे। तभी अमृता कुमारी व रुबी कुमारी का पैर फिसल गया। दोनों बच्चियों को डूबते देख अन्य बच्चों ने शोर मचाया। लेकिन, आसपास के लोग जबतक आते तबतक दोनों सहेली नदी के पानी में डूब गई।
इधर, स्थानीय लोगों और एसडीआरएफ की टीम ने दोनों किशोरियों की तलाश शुरु की, लेकिन अबतक पता नहीं चल सका। दोनों बच्चियों के परिजनों के का रो-रोकर बुरा हाल है।