बिहार : बूढ़ी गंडक के किनारे सेल्फी ले रही दो किशोरियां डूबी, तलाश में जुटी SDRF की टीम

बिहार : बूढ़ी गंडक के किनारे सेल्फी ले रही दो किशोरियां डूबी, तलाश में जुटी SDRF की टीम

EAST CHAMPARAN : बरसात का मौसम होने के कारण बिहार से गुजरने वाली तमाम नदियां इन दिनों उफान पर हैं। ऐसे में सरकार के तरफ से भी जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को नदियों के किनारे जाने से मना किया जा रहा है। इसके बाद भी लोग सचेत नहीं हो रहे और हादसों का शिकार हो रहे हैं। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला पूर्वी चंपारण से निकल कर सामने आ रहा है। जहां बूढ़ी गंडक के किनारे सेल्फी ले रहीं दो किशोरियां गहरे पानी में डूब गई। जिसके बाद अब इन दोनों के तलाश में एसडीआरएफ की टीम जुटी हुई है। 


मिली जानकारी के मुताबिक, पूर्वी चंपारण में बूढ़ी गंडक नदी के बाराघाट पर सेल्फी लेने गई दो किशोरियों की डूब गई। स्थानीय गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम देर शाम तक शवों की तलाश करती रही लेकिन अबतक सफलता नहीं मिली है। लोगों ने बताया कि दोनों नदी के पास सेल्फी ले रही थी तभी अचानक से उनका पैर फिसल गया और वे नदी के गहरे पानी में डूब गईं।


जानकारी के मुताबिक, पानी मे डूबी दोनों किशोरी घर से चकिया स्वतंत्रता दिवस समारोह देखने आयी थी। समारोह के बाद दोनों किशोरी अपने साथियों के साथ बूढ़ी गंडक नदी के बाराघाट गई थी। इस दौरान सभी बच्चे आपस में सेल्फी ले रहे थे। ये दोनों किशोरियां भी नदी के पास सेल्फी ले रही थी, तभी अचानक उनका पैर फिसल गया जिससे वह गहरे पानी मे डूब गईं।


बताया जा रहा है कि, ये दोनों बच्ची स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चकिया गांधी मैदान में आयोजित होने वाले सरकारी कार्यक्रमों को देखने गांव के बच्चों के साथ आई थी। कार्यक्रम देखने के बाद गांव की सात लड़कियां व पांच लड़के नदी के किनारे पहुंचे और पानी में बने टीला पर सेल्फी लेने लगे। तभी अमृता कुमारी व रुबी कुमारी का पैर फिसल गया। दोनों बच्चियों को डूबते देख अन्य बच्चों ने शोर मचाया। लेकिन, आसपास के लोग जबतक आते तबतक दोनों सहेली नदी के पानी में डूब गई।


इधर, स्थानीय लोगों और एसडीआरएफ की टीम ने दोनों किशोरियों की तलाश शुरु की, लेकिन अबतक पता नहीं चल सका। दोनों बच्चियों के परिजनों के का रो-रोकर बुरा हाल है।