BHAGALPUR: इस वक्त की बड़ी खबर भागलपुर से आ रही है जहां बम निरोधक दस्ता ने तीन और बम बरामद किया है। अब तक कुल 6 बम मिले हैं। जिसे बम निरोधक दस्ता की टीम डिफ्यूज करने में जुट गयी है।
गौरतलब है कि नाथनगर के मकदूम शाह घाट पर बम ब्लास्ट में दो बच्चों की मौत हुई थी। इस घटना के बाद 3 बम को डिफ्यूज बम निरोधक दस्ता की टीम घटनास्थल पर पहुंची थी तभी टीम ने मौके से 3 और बम को बरामद किया। ऐसे में कुल 6 बम मिले है जिसे डिफ्यूज किया जा रहा है। बम निरोधक दस्ता की टीम जमालपुर से पहुंची है। वही पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद हैं।
गौरतलब है कि नाथनगर थाना क्षेत्र मकदूम शाह दरगाह घाट पर बच्चे खेल रहे थे और नया टिफिन देख कर बम को उठा लिया और जोड़दार बम ब्लास्ट हुआ। जिसमें बच्चे गम्भीर रूप घायल हो गये। बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। बम कहां से आया इसकी जांच में नाथनगर थाना पुलिस जुट गई।
आपको बता दें इससे पहले भी भागलपुर के नाथ नगर में ही बीते 9 दिसम्बर को जमालपुर रेलखंड के रेलवे ट्रैक पर बम ब्लास्ट हुआ था जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया था। इसके बाद दूसरा बम ब्लास्ट 11 दिसम्बर को नाथनगर में ही हुई जिसमें 2 बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए थे। अब ये तीसरा बम ब्लास्ट है जिसमें 2 बच्चे की मौत हो गई है।