बिहार : BSEB यानी बिहार बोर्ड से 2019 में एसटीईटी परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों ने सोमवार को बोर्ड के गेट पर जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया. कैंडिडेट का कहना है कि 2019 में उन्होंने STET की परीक्षा पास की थी. लेकिन उसका प्रमाण अभी तक नहीं दिया गया है. जिस वजह से उन्हें आगे की परीक्षा में आवेदन करने में काफी परेशानी हो रही है.
कैंडिडेट का कहना है कि बिहार बोर्ड की ओर से बार-बार उन्हें आश्वासन दिया जा रहा है लेकिन अभी तक सर्टिफिकेट नहीं भेजा जा रहा है. इसलिए वे लोग सर्टिफिकेट के लिए बार-बार पटना आ रहे हैं. इससे उन्हें काफी परेशानी झेलना पड़ रहा है.
बता दें राज्य के कौने कौने से सोमवार को अभ्यर्थियों ने जमकर प्रदर्शन किया. काफी देर तक प्रदर्शन होने के बाद प्रशासन ने बिहार बोर्ड के गेट से प्रदर्शन कर रहे लोगों को हटाया. तब जाकर मामल शांत हुआ.