आ गया परिणाम.. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने जारी किया बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट

आ गया परिणाम.. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने जारी किया बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट

PATNA : बिहार इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने यह रिजल्ट जारी किया. इंटर साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स विषयों का रिजल्ट एक साथ घोषित किया गया है. बिहार सरकार के आधिकारिक बेवसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर इंटर के परिणाम छात्र देख सकते हैं. पटना के विकास भवन में स्थित शिक्षा विभाग के सभागार से बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई है. इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर मौजूद रहे.



वेबसाईट के अलावा छात्र SMS और डिजिलॉकर ऐप पर भी बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. एसएमएस पर रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के क्रिएट मैसेज बॉक्स में जाएं. यहां 'BIHAR12' स्पेस अपना रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर टाइप करें. इस मैसेज को 56263 नंबर पर भेज दें. कुछ सेकेंड में आपके पास रिवर्ट मैसेज आएगा, जिसमें बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट होगा. इसे चेक और सेव करके अपने पास रख सकते हैं.


बिहार बोर्ड ने 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 8 मार्च को पूरा कर लिया था. 15 मार्च तक टॉपर वेरिफिकेशन का काम पूरा कर लिया. मूल्यांकन पूरा होने के एक सप्ताह बाद रिजल्ट जारी किया जा रहा है. पिछले साल इंटर परीक्षा समाप्त होने के मात्र 40 दिनों के अंदर रिजल्ट घोषित किया गया था. इस बार इंटर परीक्षा खत्म होने के 29 दिन बाद ही नतीजे जारी किए जा रहे हैं.




इस बार बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा में 13 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे. सबसे ज्यादा विज्ञान और कला संकाय में परीक्षार्थी थे. परीक्षा के बाद 24 फरवरी से 10 मार्च तक मूल्यांकन किया गया. इससे पहले 50 प्रश्नों की ओएमआर शीट की जांच बोर्ड द्वारा की गयी थी.