बिहार बीजेपी की नई टीम गठित, 6 को महासचिव, 9 को बनाया गया प्रवक्ता, देखें पूरी लिस्ट

बिहार बीजेपी की नई टीम गठित, 6 को महासचिव, 9 को बनाया गया प्रवक्ता, देखें पूरी लिस्ट

PATNA : मध्य प्रदेश में सियासी संकट खत्म होते ही भारतीय जनता पार्टी ने बिहार के लिए एक नई टीम का एलान कर दिया है. बीजेपी की नई टीम में 12 उपाध्यक्ष बनाए गए हैं. इसके अलावा चार प्रदेश महामंत्री 12 प्रदेश मंत्री 9 प्रवक्ता भी बनाए गए हैं.

इनको बनाया गया प्रदेश उपाध्यक्ष

बीजेपी ने अपनी नई टीम में सभी मोर्चों के अध्यक्ष और प्रभारियों के नाम का भी एलान कर दिया है. नई टीम में विधायक मिथिलेश तिवारी, एमएलसी राधामोहन शर्मा, पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा, पूर्व विधायक राजीव रंजन, अजय निषाद, ओम प्रकाश यादव, राजेंद्र सिंह, राजेंद्र गुप्ता, प्रमोद चंद्रवंशी, पिंकी कुशवाहा, राजेश वर्मा और बेबी कुमारी को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया हैं.

ये बने प्रदेश महामंत्री

देवेश कुमार, जनक राम, संजीव चौरसिया और सुशील चौधरी को प्रदेश महामंत्री बनाया गया है. जबकि रूपनारायण मेहता, अमिता भूषण, प्रवीण तांती, सिद्धार्थ शंभू, शंभू चरण पटेल बेबी चंकी, धर्मशील गुप्ता, अजय यादव, सजल झा, पूनम शर्मा, शीला प्रजापति और संजीव क्षत्रिय को प्रदेश मंत्री बनाया गया हैं.

प्रदेश संगठन महामंत्री पद की जिम्मेदारी एक बार फिर से नागेंद्र जी के कंधों पर होगी. जबकि शिवनारायण महत्व प्रदेश संगठन महामंत्री बनाए गए हैं. दिलीप जायसवाल को एक बार फिर से पार्टी का कोषाध्यक्ष बनाया गया है. श्यामा सिंह कोषाध्यक्ष बनाई गई है. सुरेश रूंगटा मुख्यालय प्रभारी के तौर पर काम करेंगे. जबकि सतपाल नरोत्तम कार्यालय मंत्री के तौर पर कामकाज देखेंगे.

ये बने प्रवक्ता

विधायक मनोज शर्मा के साथ-साथ पूर्व विधायक प्रेम रंजन पटेल, संजय टाइगर को प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया है. इनके अलावे निखिलानंद अखिलेश सिंह विवेकानंद पासवान, अरविंद सिंह, प्रोफेसर अफजर शम्शी और रामसागर सिंह को प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया है.

ये इनको मिली महिला विंग की कमान

नई टीम में दुर्गेश सिंह को युवा मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. जबकि संजय गुप्ता युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी होंगे.  लाजवंती झा को महिला मोर्चा का अध्यक्ष और निवेदिता सिंह को प्रभारी बनाया गया है. सरोज रंजन पटेल किसान मोर्चा के अध्यक्ष बनाए गए हैं. जय नाथ ठाकुर को किसान मोर्चा का प्रभारी नियुक्त किया गया है. प्रदेश अति पिछड़ा मोर्चा का अध्यक्ष पद जाना चौहान को दिया गया है. जबकि इसके प्रभारी संजय चंद्रवंशी बनाए गए हैं. अजीत चौधरी को प्रदेश अनुसूचित जाति मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया है. इनके साथ प्रभारी के तौर पर पूर्व विधायक शिवेश राम करेंगे.