MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर के बरुराज थाना क्षेत्र स्थित बंगरा गांव में जन्मदिन की पार्टी के दौरान को हथियार के साथ डीजे की धुन पर डांस करते युवकों का वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन में आई पुलिस ने हथियार लहराने वाले तीन लड़कों को धर दबोचा।
तीनों युवकों से पूछताछ करने के बाद पुलिस को एक युवक के घर से हथियार को जब्त कर लिया है। युवकों के परिजनों को पुलिस ने खूब हड़काया और कहा कि वे अपने बच्चों को समझाएं कि इस तरह का काम ना करें अन्यथा पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।
पुलिस ने उक्त हथियार को खिलौना बताते हुए हिरासत में लिए गए तीनों युवकों से एक-एक लाख का बॉन्ड भरवा कर चेतावनी देने के बाद छोड़ दिया। पूरे मामले पर पूछे जाने पर बरूराज थानेदार संजीव दुबे ने बतया कि वरीय अधिकारियों को पूरे मामले से अवगत करा दिया गया है। वायरल हथियार खिलौना था सभी को हिदायत देने के बाद कागजी प्रक्रिया पूरी कर छोड़ा जा रहा है।