1st Bihar Published by: SAURABH KUMAR Updated Tue, 12 Sep 2023 10:52:25 AM IST
- फ़ोटो
SITAMARHI: बड़ी खबर सीतामढी से आ रही है, जहां बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर इलाके में सनसनी फैला दी। गोलीबारी में दो लोगों को गोली लगी है। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश पिस्टल लहराते हुए मौके से फरार हो गए। इस घटना के बाद अफरा तफरी मच गई है। घटना पुपरी थाना क्षेत्र के पुपरी बाज़ार स्थित नागेश्वर स्थान रोड की है।
गोली लगने से घायलों की पहचान दीपक कुमार और लक्ष्मी साह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों सुबब सवेरे मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकले थे। दोनों पुपरी बाज़ार स्थित नागेश्वर स्थान रोड पर पहुंचे ही थे कि तभी बाइक सवार दो बदमाश वहां पहुंचे और उनको निशाना बनाते हुए फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने के बा दीपक और लक्ष्मी अचेत होकर जमीन पर गिर गए।
गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग जबतक घटनास्थल पर पहुंचे बदमाश वहां से फरार हो चुके थे। आनन फानन में स्थानीय लोगों ने दोनों को पुपरी पीएचसी में भर्ती कराया, जहां से बेहतर इलाज के उन्हें सीतामढ़ी रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद शहर में दहशत का माहौल है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।