बिहार : बीड़ी मांगने पर बदमाशों ने युवक को मारा चाकू, मॉब लिंचिंग का शिकार हुआ आरोपी शख्स

1st Bihar Published by: Meraz Ahmad Updated Thu, 06 Oct 2022 11:21:47 AM IST

बिहार : बीड़ी मांगने पर बदमाशों ने युवक को मारा चाकू, मॉब लिंचिंग का शिकार हुआ आरोपी शख्स

- फ़ोटो

GOPALGANJ : खबर गोपालगंज से आ रही है, जहां मॉब लिंचिंग की घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के मटिहानी नैन गांव की है। यहां बीड़ी नहीं देने से नाराज एक युवक ने दूसरे युवक को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने चाकू मारने वाले युवक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है।


मॉब लिंचिंग के शिकार हुए शख्स की पहचान मटिहानी नैन गांव निवासी मसूद नट के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि चाकूबाजी में घायल युवक का नाम रुदल नट अपने पड़ोसी मसूद नट से बीड़ी मांगने उसके घर पहुंचा था। बीड़ी को लेकर हुए विवाद ने देखते ही देखते खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। इसी दौरान मसूद नट ने रुदल नट को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई।


गुस्साए लोगों ने चाकू मारने वाले मसूद नट को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। आनन-फानन में दोनों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने मसूद नट को मृत घोषित कर दिया। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है।