HAJIPUR: हाजीपुर में आज एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। दरअसल, महनार थाना क्षेत्र के लाहौरीचक दियारे से मवेशियों के लिए चारा लेकर लौट रहे किसानों से भरी नाव अचानक बीच गंगा में डूब गई। इस घटना के बाद नाव सवार लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया। रविवार की देर शाम में करीब 20 लोग मवेशियों के लिए चारा लेकर लौट रहे थे, इसी दौरान नाव हादसे की शिकार हो गई हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
बताया जा रहा है कि रविवार की देर शाम करीब 20 किसान दियारा इलाके से मवेशियों का चारा लेकर वापस अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही नाव बीच गंगा में पहुंची अचानक ओवरलोड के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई। नाव के पलटते ही उसपर सवार सभी लोग गंगा के पानी में डूबने लगे। गंगा नदी में नाव को डूबता देख आसपास के मछुआरे अपनी नाव लेकर दौड़ और सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया। रेस्क्यू का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे लोग अपनी जान बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं।
नाव पर सवार लोगों ने बताया कि महनार में चारा उपलब्ध नहीं होने के कारण उन्हें दियारा इलाके में जाकर मवेशियों के लिए चारा लाना पड़ता है। जिला प्रशासन की तरफ से पहले घाट पर सरकारी नाव की व्यवस्था की गई थी जिसे बाद में वापस ले लिया गया। जिसके कारण जान हथेली पर लेकर गंगा के उस पार जाकर चारा लाना पड़ता है। यहां के किसानों को दियारे इलाकों में खेती करने के लिए आने जाने में भी काफी परेशानी होती है। बहरहाल जो भी हो आज एक बार फिर वैशाली में एक बड़ा हादसा होते होते टल गया।