बिहार: भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, SP आवास पर तैनात पुलिस जवान को बेरहमी से पीटा

बिहार: भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, SP आवास पर तैनात पुलिस जवान को बेरहमी से पीटा

BEGUSARAI: बेगूसराय में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान कई घंटों तक पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील रहा। पूरे गांव में अफरा-तफरी मची रही। इस दौरान गांव के दबंगों ने दूसरे पक्ष के पुलिस जवान को पीट-पीटकर बुरी तरह से घायल कर दिया। घायल जवान को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दबंग पड़ोसी के द्वारा बिहार पुलिस जवान मनीष कुमार के साथ जमकर लाठी डांटे एवं लोहे के रोड से मारपीट की घटना को अंजाम दे रहे हैं। घटना लोहिया नगर थाना क्षेत्र के पन्हास वार्ड नंबर 26 की है। घायल पुलिस जवान की पहचान पन्हास वार्ड नंबर 26 के रहने वाले रामनरेश सिंह के बेटे मनीष कुमार के रूप में की गई है। 


घायल जवान मनीष कुमार ने बताया कि उसके पड़ोसी उसकी जमीन को जबरन कब्जा करना चाहते हैं। जब इसका विरोध किया तो इसी से नाराज होकर घर में घुसकर दबंगों के द्वारा मारपीट की गई। एक महीने से दबंग पड़ोसी के द्वारा तंग किया जा रहा है। इसको लेकर गांव में पंचायत भी हुई लेकिन इसके बावजूद भी वह लोग मानने को तैयार नहीं है।


घायल जवान ने बताया कि फिलहाल वह मधेपुरा एसपी के आवास पर तैनात है। जमीन के झगड़े को सुलझाने के लिए ही वह पांच दिन की छुट्टी लेकर बेगूसराय स्थित अपने गांव आया था। उधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है।