बिहार: भरी पंचायत में महिला पंच की बेरहमी से पिटाई, आपसी विवाद में आरोपी ने पीट-पीटकर किया अधमरा

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 26 May 2023 02:14:40 PM IST

बिहार: भरी पंचायत में महिला पंच की बेरहमी से पिटाई, आपसी विवाद में आरोपी ने पीट-पीटकर किया अधमरा

- फ़ोटो

MOTIHARI: खबर मोतिहारी से आ रही है, जहां आपसी विवाद को सुलझाने पहुंची एक महिला पंच की बेरहमी से पिटाई कर दी गई। पानी गिराने को लेकर विवाद हुआ था, महिला पंच ने आरोपी पक्ष के लोगों को पानी गिराने से मना किया तो बात बिगड़ गई और आरोपी पक्ष के युवक ने महिला पंच को भरी पंचायत के सामने बाल पकड़ कर उसे बेरहमी से पीटा। घटना तुरकौलिया थाना क्षेत्र के कवलपुर कान्ही टोला की है।


दरअसल, कवलपुर कान्ही टोला निवासी कवलपुर कान्ही टोला निवासी महिला पंच तेतरी देवी और उसके पड़ोस में रहने वाले लवकुश कुमार के बीच दरवाजे पर पानी गिराने को लेकर विवाद हो गया था। विवाद को सुलझाने के लिए गुरुवार को पंचायत बुलाई गई। महिला पंच तेतरी देनी ने लवकुश कुमार को दरवाजे पर पानी गिराने से मना किया। जिसके बाद लवकुश आपे से बाहर हो गया और सरपंच के सामने ही महिला पंच तेतरी देवी को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया।


पिटाई से घालय हुई महिला पंच बेहोश होकर जमीन पर गिर गई, जिसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया है। मारपीट का एक वीडियो सोशल भी सामने आया है जिसमें आरोपी युवक महिला पंच के बाल पकड़ कर उसकी पिटाई कर रहा है। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है और जांच के बाद आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है।