बिहार : बेखौफ बदमाशों ने AIMIM नेता के घर पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, बाल-बाल बची जान

बिहार : बेखौफ बदमाशों ने AIMIM नेता के घर पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, बाल-बाल बची जान

SITAMARHI : बिहार में बेखौफ हो चुके अपराधी एक के बाद एक आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं।ताजा मामला सीतामढ़ी जिले का है, जहां अपराधियों ने AIMIM के युवा जिला उपाध्यक्ष पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना बैरगनिया थाना क्षेत्र के पताही चौक की है। सोमवार की देर रात अपराधियों ने AIMIM नेता के घर पर अंधाधुंध फायरिंग की। फायरिंग की इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।


बताया जा रहा है कि सोमवार की देर रात बाइक सवार 6 अपराधियों ने AIMIM के सीतामढ़ी युवा जिला उपाध्यक्ष मो. सद्दाम खान के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। पीड़ित की मानें तो उनपर जानलेवा हमला किया गया है, किसी तरह से उन्होंने अपनी जान बचाई है। इस दौरान बदमाशों ने लगभग 9 राउंड फायरिंग की। पीड़ित सद्दाम खान ने बताया कि घर का दरवाजा बंद था जिसकी वजह से उनकी और परिवार के सदस्यों की जान बच गई।


वारदात को लेकर AIMIM के युवा जिलाध्यक्ष मो. हामिद रजा ने मो. सद्दाम खान और उनके परिवार को सुरक्षा दिए जाने की मांग जिला प्रशासन से की है। इसके साथ ही उन्होंने घटना को अंजाम देनेवाले अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी नहीं होती है तो AIMIM सड़क पर उतरने को बाध्य होगा।


इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से 6 खोखा बरामद किया है। घर की दीवार पर गोलियों के निशान मिले हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर डीएसपी रामाकांत उपाध्याय घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की। डीएसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।