MOTIHARI : खबर पूर्वी चंपारण से है, जहां बदमाशों ने मेडिकल की तैयारी कर रही छात्रा का अपहरण कर लिया है। अपराधी पीड़ित परिवार से 40 लाख की फिरौती मांग रहे हैं और पैसे नहीं देने पर छात्रा की हत्या करने की धमकी दी जा रही है। ऐसे में अपहृत छात्रा के पिता ने मोतिहारी नगर थाने में आवेदन देकर पुलिस से बेटी की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। इस घटना के बाद से पूरा परिवार खौफ के साए में जी रहा है।
बताया जा रहा है कि अपहृत छात्रा दिल्ली के इंदिरानगर मुहल्ले में रहकर मेडिकल की तैयारी करती है और एलएन इंस्टीट्यूट में कोचिंग करती है। बीते 23 मार्च की रात आखीरी बार उसकी अपने पिता से बात हुई थी। अगले दिन 24 मार्च को किसी शख्स ने छात्रा के मोबाइल से फोन कर उसके पिता को बताया कि उनकी बेटी का अपहरण कर लिया गया है।
फोन करने वाले शख्स ने छात्रा के पिता से फिरौती के रूप में 40 लाख रुपए की मांग की और कहा कि पैसे नहीं मिले तो वह उनकी बेटी का हत्या कर देगा। इतना ही नहीं अपराधियों ने यह भी धमकी दी कि पटना में रहकर पढ़ाई कर रहे उनके बेटे की भी हत्या कर देंगे।
अपराधियों द्वारा छात्रा के पिता से बार-बार फिरौती की मांग की जा रही है और पैसे नहीं देने पर बेटी की हत्या करने की धमकी दी जा रही है। थाने में केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है और अपहृत छात्रा को सकुशल बरामद कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है।