PATNA: नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में आज बिहार बंद के दौरान तोड़फोड़ मामले में जाप के पप्पू यादव और सीपीआई के कन्हैया कुमार पर केस दर्ज किया गया है. मजिस्ट्रेट ने पटना के कोतवाली, पीरबहोर, शास्त्रीनगर समेत 5 थाना में केस दर्ज कराया है. सैकड़ों अज्ञात पर भी मामला दर्ज किया गया है.
विरोध में आज बिहार बंद
नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में बिहार में आज विपक्ष का बिहार बंद था. इस बंद में पप्पू यादव की पार्टी जाप, वामदल, वीआईपी समेत कई पार्टियों ने बिहार बंद कराई थी. इस दौरान कई जगहों पर जाप कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की. सड़क पर चलने वाली गाड़ियों में जाप कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ के बाद आग लगाने की कोशिश की. कई जिलों में बस और ट्रेनों को भी रोका गया. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई.
21 को राजद का बिहार बंद
राजद का बिहार बंद 21 दिसंबर को होने वाला है. इसमें भी महागठबंधन के कई दल शामिल होंगे. बता दें कि इस बिल का विरोध बिहार, असम, पश्चिम बंंगाल, दिल्ली, यूपी और मिजोरम समेत कई राज्यों में हो रहा है . कई राज्यों में प्रदर्शन के नाम पर उपद्रव किया जा रहा है और विपक्ष इस पर राजनीति कर रहा है.