1st Bihar Published by: Updated Tue, 03 May 2022 04:57:06 PM IST
- फ़ोटो
NAWADA: नवादा में बालू माफिया ने पुलिस की टीम पर हमला बोल दिया। मामले में तीन दर्जन अज्ञात और 8 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है। घटना नारदीगंज थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव की है। जहां पंचाने नदी से बालू उठाव किए जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस पर बालू माफिया ने हमला बोला।
बताया जाता है कि एएसआई बिनोद यादव पुलिस टीम के साथ मधुबन गांव में एक मामले की जांच के लिए जा रहे थे। तभी इसी बीच उन्हें सूचना मिली कि गांव के पास पंचाने नदी के नवनिर्मित पुल के पास के बालू घाट से अवैध बालू का उठाव किया जा रहा है।
सूचना मिलते ही जब एएसआई पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे अपराधियों ने हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए। इस मामले में थानाध्यक्ष ने गांव के धीरेंद्र, जलेन्द्र, प्रह्लाद यादव समेत 8 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी वही 40 अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।