1st Bihar Published by: Updated Mon, 15 Aug 2022 08:40:59 AM IST
- फ़ोटो
SIWAN : बिहार के सीवान में अपराधियों का मनोबल बढ़ता दिखाई दे रहा है. ताजा मामला सीवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के कचनार गांव के समीप की है. अपराधियों ने दो युवकों को गोली मार दी. इस घटना में जहा एक युवक की मौत हो गई. वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जाता है कि दोनों युवक बाजार से घर लौट रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने दोनों को गोली मार दी. हमला करने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. गोली लगने से एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, एक युवक गंभीर रूप से घायल है. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल युवक की पहचान रामा जी यादव के पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई है.
वहीं, इस घटना में कचनार गांव के रहने वाले मुन्ना यादव के पुत्र राकेश कुमार की मौत हो गई है. गोली मारने का आरोप गांव के कुछ युवकों पर लगा है लेकिन गोली क्यों मारी गई है, क्या कारण है इसका खुलासा नहीं हो पाया है. घटना की सूचना मिलते ही सिसवन थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर ममाले की जांच में जुट गई गई.