बिहार : बाढ़ और सुखाड़ को लेकर सीएम करेंगे हाई लेवल बैठक

बिहार : बाढ़ और सुखाड़ को लेकर सीएम करेंगे हाई लेवल बैठक

PATNA : बिहार में तपती गर्मी से लोग परेशान हैं वहीं कई इलाके में बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ रही है. इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बाढ़ और सूखे को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के जिला अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.


आपको बता दें बिहार में कई इलाकों में सुखाड़ पड़ता है तो वहीं कई जगहों पर भीषण बाढ़ की त्रासदी भी लोग झेलते हैं. मानसून के शुरू होने से पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने आला अधिकारियों की बैठक कार्य सुनिश्चित कर लेना चाहते हैं कि इस बार बाढ़ की विविधता के बीच सुखाड़ की स्थिति से निपटने के लिए सरकारी स्तर पर जो तैयारियां की जा रही है उसके लिए अब तक क्या कुछ उपाय किए गए हैं. बता दें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज बाढ़ व सुखाड़ से निपटने की तैयारी के लिए जो समीक्षा बैठक की जाएगी उसमें सारा ध्यान उत्तर बिहार के साथ-साथ उन इलाकों पर नजर होगी जहां ज्यादातर सुखाड़ की वजह से आम लोग और किसान झेलते हैं.


वहीं दूसरी तरफ कोसी के इलाके में बाढ़ की व्यवस्था झेल रहे लोगों पर भी समीक्षा की जाएगी. कैसे इस बार आम लोगों के साथ-साथ किसान और फसलों को बचाया जा सके. बता दें कल के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में इससे पहले भी कई बार बाढ़ और सुखाड़ को लेकर समीक्षा बैठक की गई है. और समय-समय पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अधिकारियों को दिशा निर्देश देते रहते हैं.