बिहार: BA की छात्रा की हत्या से हड़कंप, प्रेम प्रसंग में मर्डर की आशंका, बॉयफ्रेंड पर लगा आरोप

बिहार: BA की छात्रा की हत्या से हड़कंप, प्रेम प्रसंग में मर्डर की आशंका, बॉयफ्रेंड पर लगा आरोप

SITAMARHI: खबर सीतामढ़ी से आ रही है, जहां एक बीए की छात्रा की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हत्या का आरोप छात्रा के बायफ्रेंड पर लगा है। इस घटना के बाद मृतक छात्रा के परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना डुमरा थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव की है।


मृतका की पहचान धर्मेंद्र पासवान की बेटी वीणा कुमारी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि गांव के ही रामलोचन महतो के बेटे उदय कुमार महतो से वीणा का प्रेम प्रसंग चल रहा था। दो दिन पहले उदय युवती के घर आया था। जिसके बाद से युवती अचानक गायब हो गई थी। लापता युवती का शव शनिवार को मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।


उधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। परिजनों ने लड़की के प्रेमी पर ही उसे गायब कर हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना के बाद से मृतक छात्रा के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है वहीं इलाके में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है।