1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 17 Mar 2023 10:03:46 PM IST
- फ़ोटो
MOTIHARI: बड़ी खबर मोतिहारी से आ रही है, जहां बिहार एटीएस की टीम ने NIA के मोस्ट वांटेड इरशाद अंसारी को गिरफ्तार किया है। एनआईए को इरशाद की लंबे समय से तलाश थी। गिरफ्तार इरशाद PFI के मुख्य सरगना याकूब उर्फ सुल्तान का खास बताया जा रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर एटीएस की टीम ने मोतिहारी पुलिस के सहयोग से इरशाद को उसके घर से गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि बिहार एटीएस की टीम को गुप्त सूचना मिली थी की एनआईए का मोस्ट वांटेड इरशाद अंसारी मोतिहारी स्थित अपने घर पहुंचा है। इसके बाद विशेष टीम का गठन कर एटीएस मोतिहारी पहुंची और मेहसी क्षेत्र के हरपुर नाग स्थिति उसके घर से धर दबोचा। फिलहाल एटीएस की टीम गिरफ्तार इरशाद से पूछताछ कर रही है।
बता दें कि बीते 5 फरवरी को एनआईए की टीम ने मोतिहारी से PFI के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया था। एनआईए का मोस्ट वांटेड इरशाद नईमुदीन अंसारी का बेटा है जो मेहसी थाना क्षेत्र के हरपुर नाग का रहने वाला है। एनआईए की टीम लगातार उसे तलाश कर रही थी। जैसे ही वह अपने घर पहुंचा एटीएस ने पुलिस के सहयोग से उसे धर दबोचा।