बिहार: ATM मशीन को काट शातिर चोर ले भागे लाखों रुपए, वारदात के बाद लगाई आग

बिहार: ATM मशीन को काट शातिर चोर ले भागे लाखों रुपए, वारदात के बाद लगाई आग

CHHAPRA: ठंड के बढ़ने के साथ ही चोरों का आतंक भी काफी बढ़ गया है। शातिर चोर चोरी की घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला छपरा से सामने आया है, जहां चोरों ने एसबीआई के एटीम मशीन को अपना निशाना बनाया है। चोरों ने न सिर्फ एटीएम को काटकर उसमें रखे आठ लाख रुपए ले भागे बल्कि जाते जाते उसे आग भी लगा दी। घटना नगर थाना क्षेत्र के नेहरू चौक की है।


दरअसल, नेहरू चौक स्थित शिव मंदिर के सामने कन्हैया सिंह के घर के एसबीआई का एटीएम मशीन लगा हुआ है। शुक्रवार की देर रात चोरों ने एटीएम मशीन को काटकर उसमें रखे आठ लाख रुपए चुरा लिए और फरार हो गए। इसी बीच एटीएम में आग लगने की खबर पड़ोसियों ने मकान मालिक कन्हैया सिंह को दी। इसके बाद मकान मालिक ने घटना की जानकारी एटीएम मशीन लगाने वाली कंपनी को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद लाइन काट कर एटीएम का कनेक्शन बंद किया गया।


घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। आशंका जताई जा रही है कि एटीएम मशीन से पैसे चुराने के बाद चोरों ने उसे आग के हवाले कर दिया होगा। चोरों की पहचान के लिए पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाल रही है। घटना के वक्त एटीएम में कोई भी सुरक्षा गार्ड मौजूद नहीं था, जिसको लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। नगर थाना में केस दर्ज होने के बाद पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है।