बिहार: अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर हमला, एक जवान की मौत, कई घायल

बिहार: अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर हमला, एक जवान की मौत, कई घायल

DARBHANGA: बड़ी खबर दरभंगा से आ रही है, जहां अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस घटना में एक जवान की मौत हो गई। जवान के मौत की पुष्टि एसएसपी अवकाश कुमार ने की है। वारदात के बाद भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई। 

 


ज़िले के नेहरा ओपी थाना अंतर्गत नेहरा गांव के तरौनी मोड़ में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण खाली कराने गए पुलिस के जवान पर ग्रामीणों ने ईंट पत्थर और लाठी डंडे से अचानक हमला बोल दिया, जिससे कई पुलिसकर्मी न सिर्फ घायल हो गए बल्कि एक पुलिस के जवान की मौत भी हो गई। दरभंगा के एसएसपी अवकाश कुमार ने इसकी पुष्टि की है। गांव में तनाव को तखते भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। मृतक पुलिस जवान की पहचान चेत नारायण सिंह के रूप में की गयी है। बताया जाता है कि जवान दरभंगा के विरौल थाना में दंगा नियंत्रण वाहन पर चालाक के रूप में तैनात था | 



घटना के बाद सभी घायल पुलिस वाले को दरभंगा DMCH अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने घायल जवान चेत नारायण सिंह के मौत की पुष्टि कर दी। इसके बाद दरभंगा पुलिस एसोसिएशन के कई लोग दरभंगा अस्पताल पहुंच जवान की मौत पर दुःख जताया। साथ ही सभी तरह के सरकारी सुविधा दिलाने की मांग दरभंगा एसएसपी से की है।