बिहार: तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार दो लड़कों को कुचला, दोनों की मौके पर हुई मौत, गुस्साए लोगों ने की तोड़फोड़

1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Tue, 18 Apr 2023 11:46:00 AM IST

बिहार: तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार दो लड़कों को कुचला, दोनों की मौके पर हुई मौत, गुस्साए लोगों ने की तोड़फोड़

- फ़ोटो

BEGUSARAI: खबर बेगूसराय से आ रही है, जहां एक बार फिर तेज रफ्तार ने कहर बरपाया है। यहां तेज गति से आ रही बस ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद डाला जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क को जाम कर दिया और बस को घेरकर उसमें जमकर तोड़फोड़ की। घटना वीरपुर थाना क्षेत्र के मलहडीह गांव की है।


मृतक युवकों की पहचान मलहडीह के वार्ड संख्या 6 निवासी जगदीश सहनी के 20 वर्षीय बेटे शिवम कुमार और उनके ही 19  साल के नाती नितेश कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों लड़के पल्सर बाइक पर सवार होकर मुजफ्फरा की तरफ से आ रहे थे, तभी मलहडीह शिव मंदिर मोड के पास संजात से आ रही बस ने उन्हें कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई है।


इस घटना के बाद ड्राइवर बस को सड़क पर खड़ी कर मौके से फरार हो गया। इस घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और सड़क जाम कर बस में जमकर तोड़फोड़ की। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गुस्साए लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस फरार बस ड्राइवर को तलाश कर रही है।