DARBHANGA: बिहार के विभिन्न जिलों में अचानक आई आंधी और पानी से जनजीवन बूरी तरह से प्रभावित हो गया है। राज्य के कई जिलों से तेज आंधी के कारण जान माल की क्षति की खबरें आ रही हैं। तेज आंधी और पानी ने बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी के कार्यक्रम में भी खलल डालने का काम किया है।
दरअसल, पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी दरभंगा के सहबाजपुर में शीशो पश्चिमी पंचायत में ठोस व तरल कचरा प्रबंधन कार्यक्रम का शुभारंभ करने के लिए पहुंचे थे। इसको लेकर भव्य कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था। पंडाल में सैकड़ों लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई थी लेकिन अचानक आई तेज आंधी ने सारी तैयारियों पर पानी फेर दिया।
तेज आंधी और बारिश के कारण सारी व्यवस्था अस्त व्यस्त हो गई। तेज वहा के झोकों से पंडाल उड़ गया वहीं लोग इधर-उधर भागने लगे। मंत्री जी ने किसी तरह हरी झंडी दिखाकर योजना का शुभारंभ तो कर दिया लेकिन सभा को संबोधित नहीं कर सके और उन्हें वापस लौटना पड़ा।