बिहार: अगवा युवक को पुलिस ने दो घंटे में किया बरामद, गिरफ्त में आए चार बदमाश

बिहार: अगवा युवक को पुलिस ने दो घंटे में किया बरामद, गिरफ्त में आए चार बदमाश

SAHARSA: सहरसा पुलिस ने महज दो घंटे के भीतर अगवा युवक को सकुशल बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है।


साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि बिहरा थाना क्षेत्र निवासी अंतलाल यादव के बेटे विरेंद्र यादव को बदमाशों ने फिरौती के लिए अगवा कर लिया था। परिजनों द्वारा थाने में केस दर्ज कराने के बाद साइबर डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम में थानाध्यक्ष सदर, सौरबाजार, जिला आसूचना ईकाई के पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी तथा अन्य पुलिस पदाधिकारी को शामिल किया गया।


गठित टीम ने तकनीकी साक्ष्य के आधार पर छापेमारी कर दो घंटे के भीतर गी अपहृत युवक को सकुशल बरामद कर लिया। वारदात में शामिल चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चारों से पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है। अपराधियों के पास से पुलिस ने दो बाइक और पांच पांच मोबाइल को बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधियों में आलोक कुमार उर्फ अर्जुन का आपराधिक इतिहास रहा है।