1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 17 Feb 2024 05:47:30 PM IST
- फ़ोटो
MOTIHARI: खबर मोतिहारी से आ रही है, जहां खाना बनाने के दौरान एक घर में लगी भीषण आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और आसपास के कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया। अगलगी की इस घटना में कई घर जल कर राख हो गए हैं। घटना
दरअसल, केसरिया प्रखंड अंतर्गत पूर्वी सुंन्दरापुर पंचायत के बिजधरी निजात वार्ड नंबर 13 में खाना बनाने के दौरान एक घर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते कुछ ही देर में कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया हालांकि तबतक लाखों की संपत्ति जलकर राख हो चुकी थी।
अगलगी की इस घटना के बाद पीड़ित परिवारों में कोहराम मच गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और अग्नि पीड़ितों से मुलाकात कर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है। पीड़ित परिवारों ने सीओ से इंदिरा आवास एवं उचित मुआवजा देने कि मांग की है।