1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 12 Mar 2023 12:17:06 PM IST
- फ़ोटो
SITAMADHI: बिहार के सीतामढ़ी जिले से खबर जहां 6 दुकानें जलकर खाक हो गई.बताया जा रहा है, इस हादसे में लगभग 60 लाख रूपए का नुकसान हुआ है. आग लगने के बाद स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की और सूचना पाकर फायर ब्रिगेड दस्ता पहुंचकर आग पर काबू पाया.
इस हादसे को लेकर बताया जा रहा है, आगलगी का कारण बिजली का शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार आगलगी में भोला साह, अजीत कुमार, मो.कमाल, राजमंगल, नीलांबर यादव की दुकानें जलकर राख हो गयी. वही सूचना मिलने के बाद नगर थाने की पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और मौके का जायजा लिया.
यह घटना सीतामढ़ी के चकमहिला बस स्टैंड में हुआ है. जहां 6 दुकानें बुरी तरह जल कर रक्ख हो गई. वही आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इस घटना में लाखों का नुकसान हुआ है. दुकानें जलने से दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ है. आग लगने का कारण शोर्ट शर्किट बताया जा रहा है. बताया जा रहा है पहले एक दुकान में आग लगी थी. इसके बाद बाकि दुकान भी इसकी चपेट में आ गए.