बिहार: अधिकारी की दिलेरी से बैंक लूट की कोशिश नाकाम, मैनेजर ने पिस्टल के साथ दो बदमाशों को दबोचा

बिहार: अधिकारी की दिलेरी से बैंक लूट की कोशिश नाकाम, मैनेजर ने पिस्टल के साथ दो बदमाशों को दबोचा

MADHUBANI: बड़ी खबर मधुबनी से आ रही है, जहां केनरा बैंक में लूटपाट की कोशिश हुई है। बैंक मैनेजर ने दिलेरी दिखाते हुए चार में से दो बदमाशों को धर दबोचा और दो अपराधी मौके से फरार हो गए। इस तरह लूट की एक बड़ी वारदात होते होते टल गई। घटना रहिका थाना क्षेत्र के कपालेश्वर स्थान स्थित केनरा बैंक की है।


दरअसल, हर दिन की तरह मंगलवार को बैंक समय से खुल गया था। बैंक खुलने के बाद ग्राहकों का आना जाना लगा हुआ था। इसी बीच चार बदमाश ग्राहक बनकर बैंक में घुस गए और लूटपाट की कोशिश करने लगे। दो बदमाशों ने जैसे ही पिस्टल निकाला बैंक मैनेजर ने उन्हें धर दबोचा।


दो साथियों के पकड़े जाने के बाद दो अन्य बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया और फरार हुए दोनों बदमाशों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। बैंक मैनेजर की दिलेरी जिले में चर्चा का विषय बन गई है और लोग काफी सराहना कर रहे हैं।