बिहार : आय से अधिक संपत्ति मामले में उत्पाद अधीक्षक के ठिकानों पर छापेमारी, पैसा गिनने का मशीन सहित कई कागजात बरामद

बिहार : आय से अधिक संपत्ति मामले में उत्पाद अधीक्षक के ठिकानों पर छापेमारी, पैसा गिनने का मशीन सहित कई कागजात बरामद

DESK : मोतिहारी के उत्पाद अधीक्षक के ठिकानों पर छापेमारी की गई है. उसके फ्लैट से पैसा गिनने का मशीन बरामद हुआ है. छापेमारी में 15 अकाउंट नंबर भी मिले हैं. साथ ही पत्नी के नाम से 3 फ्लैट के कागजात भी बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि वह 94 लाख से अधिक की गैर कानूनी संपत्ति का मालिक है. उसके खिलाफ आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.


आपको बता दें कि शराब माफियाओं के साथ सांठ गांठ को लेकर मद्यनिषेध विभाग के अधीक्षक के ठिकानों पर छापेमारी की गई है. मोतिहारी में तैनात उत्पाद एवं मद्यनिषेध विभाग के अधीक्षक अविनाश प्रकाश के ठिकानों पर रेड हुई है. आय से अधिक संपत्ति मामले में विशेष निगरानी इकाई ने यह कार्रवाई की है. करप्शन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.