बिहार : आठ जिलों में बनेगा नया बाईपास, चार शहरों में होगा रिंग रोड का निर्माण, बजट पारित

बिहार : आठ जिलों में बनेगा नया बाईपास, चार शहरों में होगा रिंग रोड का निर्माण, बजट पारित

PATNA : बिहार के पांच शहरों में रिंग रोड बनाये जायेंगे. इसके लिए राजधानीर पटना के बाद अब चार अन्‍य शहरों गया, दरभंगा, भागलपुर व मुजफ्फरपुर में रिंग रोड बनाया जाएगा. इसके अतिरिक्‍त आठ शहरों में नया बाइपास बनेगा. बिहार के जिन आठ शहरों में नया बाइपास बनाया जाना है उनमें एक पटना भी है. बता दें पटना में एनएच 30 से बिग्रहपुर के रास्‍ते करबिगहिया कृषि फार्म तक नया बाइपास बनेगा. 


पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने गुरुवार को पथ निर्माण विभाग के बजट प्रस्‍ताव के तहत विधानसभा में इस बात कि जानकारी दी. साल 2022-23 के लिए 58 अरब 19 करोड़ दो लाख 50 हजार रुपये का बजट पारित किया गया. सुलभ संपर्कता को ध्‍यान में रखकर जिन आठ शहरों में नए बाइपास का निर्माण कराया जाएगा. उनपर 143.12 करोड़ रुपये खर्च आएंगे. 


जिन जगहों को बाइपास के लिए प्रस्ताव पारित किया गया हे उनमें अरवल जिला में कुर्था बाइपास, गोपालगंज जिले में कटैया बाइपास, वैशाली जिले में रामाशीष चौक से दिग्‍घी बाइपास, गया जिले में शेरघाटी बाजार बाइपास, नालंदा जिला में अरौत से कोरनामा, पटना में एनएच 30 से बिग्रहपुर होते हुए करबिगहिया कृषि फार्म तक, कटिहार जिल में एनएच 81 से एनएच 31 तक तथा दरभंगा में जरिसों चौक से विशुनपुर-बेनीपुर वाया बरमाझा पोखर तक का बाइपास शामिल है.