1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 06 Feb 2023 01:26:48 PM IST
- फ़ोटो
SIWAN: बिहार के सिवान जिले से खबर आ रही है जहां एक BSF जवान ने मात्र 80 रुपए के लिए एक दुकानदार को गोली चला दी. बताया जा रहा है जिस व्यक्ति को गोली लगी है उसका नाम मुन्नीलाल राम उर्फ़ छोटेलाल राम है. इस घटना की सुचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुँच मामले की जांच में जुट गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला सिवान के महाराजगंज थाना इलाके के पोखरा गांव का है. इस मामले में बताया जा रहा है कि मुन्नीलाल ताड़ी बेच रहा था और BSF का जवान उज्ज्वल पांडेय ताड़ी पीने आया. जब ताड़ी पीने के बाद मुन्नीलाल पैसे मांगा तो जवान गुस्सा को आ गया और मुन्नीलाल पर गोली चला दी जिससे वो बुरी तरह से घायल हो गया. घायल मुन्नीलाल को स्थानीय लोगों ने सीवान सदर हॉस्पिटल में एडमिट कराया है.
इस घटना पर महाराजगंज के SDPO पोलस्त कुमार ने तुरंत कार्रवाई किया गया और आरोपी उज्जवल पांडे को एक पिस्टल, दो मैगजीन और चार जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया. साथ ही आरोपी की बाइक भी जब्त भी कर ली गई है.